Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अब कश्मीर में भी दौड़ेगी मेट्रो, 2020 में शुरू होगा काम

अब कश्मीर में भी दौड़ेगी मेट्रो, 2020 में शुरू होगा काम

श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा जिसमें टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा। यहां 3 डिब्बों वाली मेट्रो सबसे पहले शुरू होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 31, 2019 6:58 IST
अब कश्मीर में भी दौड़ेगी मेट्रो, 2020 में शुरू होगा काम
अब कश्मीर में भी दौड़ेगी मेट्रो, 2020 में शुरू होगा काम

नई दिल्ली: एक ओर कश्मीर में पाकिस्तान साजिश कर रहा है, सेना और सुरक्षा बल पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने में लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार कश्मीर के विकास के एजेंडे पर तेजी से काम कर रही है। अब दिल्ली और मुंबई की तरह श्रीनगर में भी मैट्रो दौड़ेगी। सरकार ने 2024 तक यहां मैट्रो को दौडाने का लक्ष्य तय किया है। श्रीनगर मेट्रो कश्मीर की लाइफ लाइन के तौर पर काम करेगी।

Related Stories

कश्मीर में बढ़ती हुई आबादी और भविष्य में विकास की रफ्तार जब तेज होगी तो जरुरत मेट्रो की भी होगी इसलिए सरकार ने ये तय किया है कि जिसने दिल्ली मेट्रो को सजाया और संवारा है उसे ही श्रीनगर मेट्रो का भी काम सौंपेगे। मतलब मेट्रो मैन ई श्रीधरन श्रीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट के हेड होंगे।

2020 से श्रीनगर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट 25 किलोमीटर लंबा होगा जो 2 चरणों में बनेगा। कुल 24 स्टेशनों के साथ मेट्रो प्रोजेक्ट 2024 में बनकर तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

पहले फेज में मेट्रो एचएमटी जंक्शन से शुरु होगी, फिर पारीमपोरा, कमरवारी, गाजरजू, राठपोरा, बाटमालू, सचिवालय, लाल चौक, मुंशी बाग और सोनवर होते हुए इंदिरानगर तक जाएगी। फेज वन के साथ-साथ फेज टू का भी काम होता रहेगा। फेज टू में जंक्शन ओसमानाबाद से मेट्रो शुरु होगी फिर साउरा, स्किम, नलबल ब्रिज, मिली स्टॉप, हवल चौक, जामा मस्जिद, खनियार, नौपोरा, मुंशी बाग से होते हुए हजूरी बाग पर खत्म होगा।

श्रीनगर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा एलिवेटेड होगा जिसमें टोकन और स्मार्ट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा। यहां 3 डिब्बों वाली मेट्रो सबसे पहले शुरू होगी। एक डिब्बे में लगभग 250 लोग एकसाथ यात्रा कर पाएंगे। यानी एक मेट्रो ट्रेन में 750 लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement