Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली मेट्रो में कुछ टिकट वेंडिंग मशीनें नए नोट नहीं ले रही हैं: DMRC प्रमुख

दिल्ली मेट्रो में कुछ टिकट वेंडिंग मशीनें नए नोट नहीं ले रही हैं: DMRC प्रमुख

केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद नए नोट जारी किए गए थे। सिंह ने कहा कि टिकट वेंडिंग मशीनें कटे-फटे नोट भी नहीं ले रही हैं।

Reported by: Bhasha
Published on: July 23, 2018 23:24 IST
Some ticket vending machines not recognising new notes:...- India TV Hindi
Some ticket vending machines not recognising new notes: DMRC chief

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने आज यहां कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर कुछ पुरानी टिकट वेंडिंग मशीने नए नोट नहीं ले रही हैं और डीएमआरसी मशीन विक्रेताओं के समक्ष यह मुद्दा उठा रही है।

सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल एप के अपडेटेड संस्करण को लॉन्च करने के बाद पत्रकारों से उक्त बात कही। इस एप के जरिए यात्री मेट्रो के मार्ग, पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और सीधे उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं कि पुरानी मशीने नए नोट नहीं ले रही हैं। हम मामले को विक्रेता के सामने उठा रहे हैं।’’

केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद नए नोट जारी किए गए थे। सिंह ने कहा कि टिकट वेंडिंग मशीनें कटे-फटे नोट भी नहीं ले रही हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

एप का अपडेटेड संस्करण लॉन्च करने के बाद, प्रबंध निदेशक ने कहा कि इससे मेट्रो यात्री नजदीकी मेट्रो स्टेशन पता लगा सकेंगे, यात्रा का किराया जानने सकेंगे और स्टेशन पर पहली और आखिरी मेट्रो का वक्त जाने सकेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement