गुजरात से सटे समुद्र तट पर सुरक्षाबलों ने ड्रग्स का बड़ा जखीरा बरामद किया है। एसओजी भुज, एटीएस और तट रक्षक बल ने जखाउ में बीच समुद्र एक जॉइंट आपरेशन में तस्करों को पकड़ा। सुरक्षाबलों ने तस्करों की नाव से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। अतंरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 175 करोड़ रुपए बताई जा रही हैै।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस इस तस्करी की पूरी कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है।