Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्मृति ईरानी ने शो रुम में खुफिया कैमरा पकड़ा

स्मृति ईरानी ने शो रुम में खुफिया कैमरा पकड़ा

कैंडोलिम: गोवा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा में कैंडोलिम में एक मशहूर बैंड के  शोरूम में खुफिया कैमरा पकड़ा। ये घटना दिन के करीब एक बजे की है। स्मृति ईरानी शो रुम के ट्रायल

India TV News Desk
Updated on: April 03, 2015 17:15 IST
- India TV Hindi

कैंडोलिम: गोवा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गोवा में कैंडोलिम में एक मशहूर बैंड के  शोरूम में खुफिया कैमरा पकड़ा। ये घटना दिन के करीब एक बजे की है। स्मृति ईरानी शो रुम के ट्रायल रुम में कपड़े बदलने गई थी।

गोवा की राजधानी पणजी में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है और स्मृति ईरानी इसमें हिस्सा लेने आए हैं।

पुलिस निरीक्षक नीलेश राणे ने आईएएनएस से कहा कि स्मृति ईरानी उत्तरी इलाके में स्थित तटीय गांव कलांगुटे की एक बुटीक में गई थीं। वह कपड़े पहन कर देख रही थीं, तभी उनके एक सहायक की नजर कैमरे पर पड़ी तो उसने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया और रोने लगी। यह स्थान राजधानी पणजी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

राणे ने कहा, "जिस समय केंद्रीय मंत्री बुटीक में थीं, तभी उनके एक सहायक ने उन्हें कैमरे के बारे में बताया। कैमरा लगा तो ट्रायल रूम के बाहर है लेकिन ऐसा लगता है कि वह अंदर के दृश्यों को रिकॉर्ड करता है।"

कलांगुटे से भाजपा विधायक मिसेल लोबो ने कहा कि राज्य की भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है। लोबो मौके पर मौजूद थे।

लोबो ने कहा, "मैं पुलिस के साथ फिलहाल हार्ड डिस्क की छानबीन कर रहा हूं। कैमरा बहुत ही गलत जगह लगाया गया था, और पिछले तीन से चार महीनों की फुटेज मिली है जिसमें महिलाएं कपड़े बदल रही हैं।"

कांग्रेस ने इसी बीच दावा किया कि 'चेंजिंग रूम कांड' गोवा का सबसे बड़ा राज है, खात तौर पर पर्यटन केंद्रित तटीय इलाकों में।

कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने कहा, "केवल यही बुटीक नहीं, इस तरह की सुविधाओं वाली सभी बुटीकों की जांच की जानी चाहिए। एक केंद्रीय मंत्री कम से कम अधिकारियों को सचेत कर सकता है, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर सकते।"

शौरूम के कंप्यूटर और हार्डडिस्क को जब्त कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि कैमरे में बीस मिनट की रिकॉर्डिंग हुई है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement