नई दिल्ली: गोवा में अपने पति के साथ छुट्टियां मना रहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शोरूम में खुफिया कैमरा पाए जाने के मामले में पुलिस ने 4 कर्मचारीयों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आज फैब इंडिया के आला अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।
भाजपा विधायक माइकल लोबो की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर फैब इंडिया शोरूम के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक उमेश गांवकर ने बताया कि धारा 354-सी (छिपकर देखने) और 509 (निजता का हनन) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्मृति ने भी पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस की अपराध शाखा को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। उत्तरी जिला पुलिस ने राज्य के तटीय इलाके के सभी शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।
इस पूरे मामले में फैब इंडिया ने सफाई देते हुए कहा है कि कैमरा ट्रायल रूम पर फोकस नहीं था। फैब इंडिया के प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल ने कहा कि पूरे स्टोर में सुरक्षा कारणों से कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन ट्रायल रूम में नहीं। उन्होंने कहा कि चेंजिंग रूम में क्या हो रहा है, इसे कोई नहीं देख सकता। जिन स्थानों से चोरी की आशंका हो सकती है, उन सभी स्थानों पर कैमरे लगाए जाते हैं। आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच की जानी है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने बेंगलुरु गए गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लोबो ने बताया कि कैमरा इस तरह लगाया गया था कि इसका रुख सीधे चेंजिंग रूम की ओर था और यह आसानी से नजर नहीं आ रहा था।