Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर भारत में स्मॉग की वजह से 8 ट्रेनें कैंसिल, 69 देरी से चल रहीं, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर भारत में स्मॉग की वजह से 8 ट्रेनें कैंसिल, 69 देरी से चल रहीं, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर भारत में धुंध के कारण सोमवार को कम से कम 8 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 69 गाड़ियां देरी से चल रही हैं।

Reported by: IANS
Updated on: November 13, 2017 18:41 IST
smog- India TV Hindi
smog

नई दिल्ली: उत्तर भारत में धुंध के कारण सोमवार को कम से कम 8 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 69 गाड़ियां देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया, "उत्तर भारत के कई हिस्सों में धुंध के कारण 8 ट्रेन रद्द कर दी गई और 69 देरी से चल रही है।" अधिकारी ने बताया कि उन्हें 22 से ज्यादा रेलगाड़ियों के परिचालन समय में परिवर्तन करना पड़ा है।

रद्द की गईं रेलगाड़ियों में शामिल हैं- नई दिल्ली-वाराणसी महामना एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, आनंद विहार-मऊ एक्स्प्रेस, श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी, दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी, दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस और रैक्सियल-दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस।

राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 24 घंटे से अधिक विलंब हुई, जबकि सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 25 घंटे से अधिक देरी से पहुंची। नई दिल्ली-मालदा टाउन अवध असम एक्सप्रेस 15 घंटे से ज्यादा अधिक देरी से चल रही है। जयनगर-दिल्ली शहीद एक्सप्रेस 19 घंटे देर हुई।

नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस जो शाम के 5.05 बजे जाने वाली थी, उसका समय बदलकर 7.30 बजे किया गया जबकि नई दिल्ली से 5.35 बजे प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस रात के 11 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का समय भी शाम के 5.25 बजे से बदलकर रात 10.30 बजे कर दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement