Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus: सिंगापुर में दो भारतीयों सहित 47 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

Coronavirus: सिंगापुर में दो भारतीयों सहित 47 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

सिंगापुर में दो भारतीयों समेत 47 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिससे मामलों की कुल संख्या 926 पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2020 22:48 IST
Coronavirus: सिंगापुर में दो भारतीयों सहित 47 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI Coronavirus: सिंगापुर में दो भारतीयों सहित 47 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि

सिंगापुर: सिंगापुर में दो भारतीयों समेत 47 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिससे मामलों की कुल संख्या 926 पहुंच गई है। कोविड-19 के 47 नए मामलों में से 16 मरीजों ने ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी। 21 और 32 वर्षीय दोनों भारतीय स्थानीय संक्रमण के शिकार हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री गान किम योंग ने कहा कि कुल 926 संक्रमित लोगों में से 420 लोग अभी भी अस्पताल में हैं, जिनमें 22 लोगों की स्थिति गंभीर है। मंत्री ने स्थानीय संचरण के बढ़ते मामले देखते हुए बचाव के उपायों को गंभीरता से लेने के महत्व पर जोर दिया। चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिदिन औसतन 25 स्थानीय संक्रमण के मामले आ रहे हैं। 

राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि सिंगापुर का ध्यान अब स्थानीय संचरण के मामलों पर हैं क्योंकि विदेशों से आयातित मामलों की संख्या कम होने लगी है। यहां पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि इस साल 30 अप्रैल तक स्कूल और सभी कार्यलयों सहित बाहर के कामों में 10 से अधिक लोग एक साथ उपस्थित नहीं रहेंगे। 

चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति में सुधार नहीं होने पर इन उपायों की अवधि बढ़ाई जा सकती है। कोरोनावायरस से दुनिया भर में 38,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या मंगलवार को आठ लाख के पार हो पहुंच गई। इसमें से सबसे ज्यादा मामले यूरोप में सामने आए हैं।

अकेले यूरोप में ही कोरोना वायरस के करीब 3.5 लाख से ज्यादा मामले हैं। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार शाम 4.20 बजे तक यूरोपियन देश इटली में 101739, स्पेन में 94417, जर्मनी में 67051, फ्रांस में 44550, इंग्लैड में 22141, स्विट्जरलैंड में 15922 और बेल्जियम में 12775 संक्रमित पाए गए हैं।

इस तरह से सिर्फ इन यूरोपियन देशों के कुल मामलों की संख्या ही 358595 पहुंच गई है। वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार शाम 4.20 बजे तक पूरी दुनिया में कुल 800,023 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 169995 लोग ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जबकि 38748 लोगों की मौत हो गई। 

इसके साथ ही कुल मामलों में से 208743 मामलों की फाइल बंद हो गई जबकि 591280 मामले एक्टिव हैं। वेबसाइट के मुताबिक, 591280 एक्टिव मामलों में से 560999 (95%) की हालत स्थिर है जबकि 30281 (5%) की हालत नाजुक बनी हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement