नई दिल्ली। भारत से सिख श्रद्धालुओं के एक समूह ने दिल्ली से पाकिस्तान के ननकाना साहिब तक अपनी यात्रा सोमवार को शुरू की। ननकाना साहिब सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म स्थान है। पाकिस्तान उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में ‘नगर कीर्तन’ निकाला गया। इसमें सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
इसमें कहा गया कि सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने धार्मिक यात्रा को रवाना किया। पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह विशेष अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उच्चायोग ने बताया कि ‘नगर कीर्तन’ लुधियाना और अमृतसर होते हुए 31 अक्टूबर को वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान पहुंचेगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘आज भारत के सिख श्रद्धालुओं का नगर कीर्तन नई दिल्ली से पाकिस्तान के पवित्र शहर ननकाना साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्म स्थान के लिए रवाना हुआ।’’ इसमें कहा गया है कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के पावन अवसर पर पाकिस्तान इस साल विशेष सत्कार के तौर पर भारत के ‘नगर कीर्तन’ का स्वागत करेगा।
पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीजी) ने पाकिस्तान सरकार के सहयोग से देश में पवित्र सिख गुरुद्वारों खासतौर से ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब पर विभिन्न धार्मिक कार्यों के लिए श्रद्धालुओं के वास्ते एक सप्ताह के कार्यक्रम की तैयारी की है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के नेतृत्व में एक विशेष ‘जत्था’ गुरु नानक देव की 550वीं वर्षगांठ के जश्न समारोह को आरंभ करने इस साल 30 जुलाई से एक अगस्त तक ननकान साहिब गया था। बयान में कहा गया है, ‘‘550वीं जयंती के लिए पाकिस्तान उच्चायोग, नयी दिल्ली भारतीय सिख श्रद्धालुओं को अतिरिक्त वीजा जारी करेगा।’’