तिरुवनंतपुरम: केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 14,250 पहुंच गयी जबकि 13,772 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.25 लाख हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,414 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29,00,600 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,136 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस के नये मामलों में मलाप्पुरम में सर्वाधिक 1981 नए मरीज मिले। इसके बाद कोझिकोड में 1708, त्रिशूर में 1403 जबकि एर्नाकुलम में संक्रमण के 1323 नये मामले सामने आए। केरल में अब तक कुल 2.40 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,27,152 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण की दर 10.83 प्रतिशत हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में कम से कम 3,91,444 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 24,509 लोगों को अस्पतालों में रखा गया है।
वहीं, केरल के एक्टिव केस लोड में पिछले 10 दिनों में लगभग 14,000 मामलों की वृद्धि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि केरल में सक्रिय केस लोड 28 जून को 96,012 थे, जो 8 जुलाई को लगभग 1.10 लाख हो गये। इसके विपरीत देश के अन्य इलाकों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर कम होती दिख रही है। कुछ लोगों ने इसे कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर बताया है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा