चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना वायरस के कारण व्यापरियों और दुकानदारों को हो रहे नुकसान से उबारने के लिए अब सातों दिन दुकाने और व्यावसायिक केंद्रों को खोलने का फैसला किया है। प्रशासन ने यह आदेश तीन महीने के लिए जारी किया है। पंजाब में आठ महीने के बच्चे समेत चार लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई और संक्रमण के 55 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,663 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।
अधिकारियों ने कहा कि पटियाला में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 46 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई, उन्हें भी मधुमेह था। हालांकि, मेडिकल बुलेटिन में केवल अमतृसर के 60 वर्षीय व्यक्ति और पटियाला के व्यक्ति की मौत को दर्ज किया गया, जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 53 दर्शायी गई। इसके मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के 22 मरीज को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक राज्य में 2,128 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 482 मरीज उपचाराधीन हैं।