मुंबई: भाजपा से किनारा करने वाली शिवसेना, NCP और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रही है। मुंबई के वर्ली इलाके में तीनों दलों के बीच हुई मीटिंग में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है। मीटिंग के बाद शरद पवार ने कहा कि "नई सरकार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनेगी।" बता दें कि बैठक में शिवसेना की ओर से मीटिंग में एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई और संजय राउत शामिल हैं। वहीं, NCP की ओर से शराद पवार, प्रफुल पटेल, जयंति पटेल और सुनील तटकरे शामिल हैं। जबकि, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल, नसीम खान और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हैं।
बता दें कि इससे पहले आज ही कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच भी बैठक हुई थी। बैठक के बाद एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, ‘महाराष्ट्र में सरकार स्थापना के प्रयास चल रहे हैं। उसकी जानकारी हमने अपने सहयोगी दलों को दी है और सभी ने समर्थन किया है।’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आने वाले 2 दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि, स्थिति साफ होने में दो दिन नहीं लगे। आज की बैठक में ही तीनों दलों के बीच सरकार का फॉर्मुला फाइल हो गया।
हालांकि, दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिये शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘गठबंधन’ को ‘‘अवसरवादी’’ करार दिया और कहा कि ‘‘अलग-अलग विचारधारा रखने वाली इन पार्टियों द्वारा किया गया गठबंधन सिर्फ भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए किया गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।’’