Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर केंद्र के फैसले पर शिवसेना ने दी प्रतिक्रिया, उद्धव ठाकरे ने कहा प्रधानमंत्री का अभिनंदन

राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर केंद्र के फैसले पर शिवसेना ने दी प्रतिक्रिया, उद्धव ठाकरे ने कहा प्रधानमंत्री का अभिनंदन

केंद्रीय कैबिनेट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर ट्रस्ट बनाने का जो फैसला किया है उसपर शिवसेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 05, 2020 12:29 IST
Uddhav Thackeray's Reaction on Modi government decision for Ram Mandir Trust
Uddhav Thackeray's Reaction on Modi government decision for Ram Mandir Trust

मुंबई। केंद्रीय कैबिनेट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर ट्रस्ट बनाने का जो फैसला किया है उसपर शिवसेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान अपने ट्विटर के जरिए साझा किया है, उद्धव ठाकरे ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया है। संजय राउत ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ''अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का एतिहासिक निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने दिया, उसका पालन करना सरकार की जिम्मेदारी थी, प्रधानमंत्री मोदी का सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करने पर अभिनंदन-उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में ऐलान किया कि उनकी कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जो ट्रस्ट बनेगा उसका नाम 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मेरे दिल के बहुत करीब। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है।

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, "9 नंवबर को अयोध्या पर फैसला आने के बाद देशवासियों ने परिपक्वता का परिचय दिया। मैं उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं। हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं और वसुधैव कुटुम्बकम का दर्शन देती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है।"

उन्होंने आगे कहा, "हिंदुस्तान में हर पंथ के लोग चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हों या बौद्ध, पारसी जैन हों, हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार के हर सदस्य का विकास हो, वो सुखी रहे, स्वस्थ रहे, देश का विकास हो इसी भावना के साथ मेरी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement