Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिवसेना ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का 'महंगा सपना' बताया

शिवसेना ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का 'महंगा सपना' बताया

शिवसेना ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का महंगा सपना बताते हुए इसकी आलोचना की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 14, 2017 16:05 IST
Samna
Samna

मुंबई: शिवसेना ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीएम मोदी का महंगा सपना बताते हुए इसकी आलोचना की है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी शिवसेना ने गुरुवार को कहा कि इस परियोजना से देश को 108,000 करोड़ रुपये की चपत लगेगी। भारत के पहले हाई-प्रोफाइल उच्च गति वाली रेल परियोजना की नींव गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने रखी। ये भी पढ़ें: दो घंटे में पहुंचेगी अहमदाबाद से मुंबई, जानिए, देश की पहली बुलेट ट्रेन में क्या होगा

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में कहा, "जापान इस परियोजना के लिए कील से लेकर रेल, मानव शक्ति से लेकर प्रौद्योगिकी और यहां तक की सीमेंट-कंक्रीट सब कुछ लाएगा..भूमि और पैसा गुजरात और मुंबई से आएगा और टोक्यो सारा मुनाफा लेगा, लेकिन लूट और धोखाधड़ी के बावजूद सभी मोदी को इस परियोजना के लिए बधाई दे रहे हैं।"सेना ने यह भी जिक्र किया कि मुंबई का बोझ से दबा और असुरक्षित उपनगरीय रेल धन और सुधार के अभाव से जूझ रहा है और राज्य में कई अधूरी परियोजनाएं लंबित हैं। 

सेना ने कहा कि बुलेट ट्रेन भारत की आम जनता का सपना नहीं है। यह सिर्फ धनाढ्य वर्ग के लिए है और इसके लिए गोयल खास तौर से चुने गए हैं और यह गुजरात के उद्योगपतियों कुछ नया देने के लिए है, जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। सेना ने निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को छूट देने का मुद्दा उठाने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इसे अराजकता बताते हैं और मोदी के सपने के लिए 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि दे रहे हैं। मुखपत्र में कहा गया, "अब हम आशा और दुआ करते हैं कि बुलेट ट्रेन का इस्तेमाल मुंबई को लूटने के लिए नहीं किया जाए।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement