Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लाहौर में किसी ने नसीरुद्दीन पर काला जादू कर दिया है: शिवसेना

लाहौर में किसी ने नसीरुद्दीन पर काला जादू कर दिया है: शिवसेना

मुंबई: शिवसेना ने भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों पर दुख जताने के लिए ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि क्या नसीरुद्दीन अपने सवालों

India TV News Desk
Updated : March 31, 2015 16:38 IST

मुंबई: शिवसेना ने भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों पर दुख जताने के लिए ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि क्या नसीरुद्दीन अपने सवालों के जवाब उन लोगों से मांग सकते हैं, जो पड़ोसी देश की जमीन से हुई आतंकवादियों गतिविधियों के पीड़ित हैं। लेख में कहा गया है कि किसी ने उनके ऊपर काला जादू कर दिया है।

शाह ने एक मनोरंजन वेबसाइट को दिए साक्षात्कार के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता पर अफसोस जताते हुए कहा था कि भारतीयों के दिमाग में यह भरा जा रहा है कि पाकिस्तान उनका दुश्मन है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह पाकिस्तान जाते रहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि 'वहां के लोगों से संपर्क होना बहुत महत्वपूर्ण है।'

शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है, 'नसीरद्दीन शाह पूछते हैं कि पाकिस्तान के लिए इतनी नफरत क्यों है। उनके इस सवाल का जवाब वे लोग दे सकते हैं, जिन्होंने मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में अपने प्रियजनों को खोया है। पाकिस्तान रक्तपात में शामिल है। मुंबई हमले के अलावा दिल्ली में संसद पर हुए हमले और इससे पहले के कई आतंकी हमलों की साजिश पाकिस्तान में रची गई।'

शिवसेना ने कहा, 'केवल दो ही दिन पहले कश्मीर की कठुआ पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। उस जवान के माता पिता के पास जाकर पूछो कि उनके दिल में पाकिस्तान के लिए इतनी नफरत क्यों है।'

शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने राष्ट्रीय राजधानी में पाकिस्तान दिवस मनाने के लिए अलगाववादियों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। इसी से सभी को पाकिस्तान के इरादे समझ लेने चाहिए। उसने कहा, 'इसके बावजूद यदि आप यह कहते हैं कि पाकिस्तान के लिए इतनी नफरत नहीं होनी चाहिए, तो क्या हमें अतीत में हुई हिंसक गतिविधियों को भूल जाना चाहिए? क्या उन गतिविधियों को नजरअंदाज कर देना चाहिए, जिनकी पाकिस्तान भविष्य में योजना बना रहा है?'

शिवसेना ने नसीरुद्दीन शाह की आलोचना करते हुए कहा कि अभिनेता ने इतने सालों की कड़ी मेहनत से जो नाम कमाया है, वह गंवा दिया है। लेख में लिखा है, 'उन्होंने सालों की कड़ी मेहनत से जो कुछ भी कमाया, उसे पल भर में गंवा दिया। हमें आशंका है कि कहीं लाहौर में किसी ने उनपर काला जादू तो नहीं कर दिया। वह कभी ऐसे नहीं थे।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement