Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिवसेना ने दिया 'चलो अयोध्या' का नारा, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे जाएंगे ‘राम नगरी’

शिवसेना ने दिया 'चलो अयोध्या' का नारा, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे जाएंगे ‘राम नगरी’

शिवसेना ने 'चलो अयोध्या' का नारा दिया है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। बता दें कि मार्च के दुसरे हफ्ते में ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे हो रहें हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 22, 2020 17:23 IST
Uddhav Thackeray
Image Source : PTI Uddhav Thackeray

मुंबई: शिवसेना ने 'चलो अयोध्या' का नारा दिया है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे। बता दें कि मार्च के दुसरे हफ्ते में ठाकरे सरकार के 100 दिन पूरे हो रहें हैं। ऐसे में शिवसेना का कहना हैं कि 'अपने पिछले दौरे में उद्धव ठाकरे ने वादा किया था कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद दोबारा अयोध्या आएंगे लेकिन तब किसी को नहीं पता था कि वह सीएम बनकर आएंगे। वह अपना वादा पूरा करने के लिए अयोध्या आ रहें हैं।

शिवसेना की युपी ईकाई को फरवरी के अंतिम सप्ताह से उद्धव के दौरे की तैयारियां शुरू करने के लिए आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि लंबी सियासी उठापटक के बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई। दरअसल, सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन को तोड़कर कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला लिया। उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ ली थी। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला था लेकिन शिवसेना 50-50 फॉर्मूले की मांग पर अड़ी रही और बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बना ली। इसके बाद हुए राजनीतिक उलटफेर में अचानक अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने की चिट्ठी राज्यपाल को दी और फडणवीस ने सीएम जबकि अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली।

लेकिन, बाद में अजित पवार अचानक बीजेपी का दामन छोड़कर वापस एनसीपी के साथ आ गए और उद्धव ठाकरे के सीएम बनने का रास्ता साफ हो सका। वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री और अजित पवार उप मुख्यमंत्री है। हालांकि, कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना के गठबंधन को भाजपा टेहड़ी नजर से देख रही है। भाजपा मानती है कि यह गठबंधन लंबा नहीं चलने वाला। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement