मुंबई। शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और पार्टी की एक स्थानीय पार्षद शीतल महात्रे को ‘जान से मारने की धमकी देने’ को लेकर पुलिस ने एक ट्विटर यूजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उपनगरीय बोरीवली स्थित एमएचबी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘@आशीषकेआरडीडब्ल्यू2’’ टि्वटर हैंडल चलाने वाले आशीष कुमार द्विवेदी नाम के ट्विटर यूजर के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस द्वारा यूजर की पहचान का पता लगाना अभी बाकी है। इस व्यक्ति ने अपमानजनक टिप्प्णी करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया और उपनगर दहीसर से पार्षद म्हात्रे तथा शिवसेना प्रवक्ता चतुर्वेदी को गोली मारने की धमकी दी।
म्हात्रे ने जब ट्वीट देखा, तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत इस ट्विटर यूजर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, चतुर्वेदी ने जान से मारने की खुली धमकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में मदद को लेकर एक ट्वीट में म्हात्रे को धन्यवाद दिया।