Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्रिसमस की चार दिन की छुट्टी में शिर्डी मंदिर में आया 5.30 करोड़ रुपये का चढ़ावा

क्रिसमस की चार दिन की छुट्टी में शिर्डी मंदिर में आया 5.30 करोड़ रुपये का चढ़ावा

शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ रूबल अग्रवाल ने आज बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक क्रिसमस की चार दिन की छुट्टियों में प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर में 5.30 करोड़ रुपये का चंदा आया है जिसमें सोने के आभूषण भी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 26, 2017 23:06 IST
Shirdi temple
Shirdi temple

शिर्डी: शिर्डी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ रूबल अग्रवाल ने आज बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक क्रिसमस की चार दिन की छुट्टियों में प्रसिद्ध शिर्डी मंदिर में 5.30 करोड़ रुपये का चंदा आया है जिसमें सोने के आभूषण भी हैं। पिछले साल इसी अवधि में मंदिर में 4.30 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया था। सीईओ के अनुसार श्रद्धालुओं ने इस साल कई तरीकों से दान दिया। 

अग्रवाल ने कहा, ‘‘दानपेटिका में 3.10 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया, वहीं 1.08 करोड़ रुपये का दान काउंटरों पर दिया गया। श्रद्धालुओं ने 38 लाख रुपये का दान डेबिट कार्डों से और 10 लाख रुपये ऑनलाइन दिये गये। 25 लाख रुपये की राशि चैक, डीडी या धनादेश के माध्यम से दी गयी।’’ चंदे में 12.42 लाख रुपये का विदेशी चंदा भी है जो अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, सऊदी अरब और कनाडा से आया। अग्रवाल के मुताबिक, ‘‘दर्शनार्थियों ने 781 ग्राम के सोने के आभूषण और 7.6 किलोग्राम चांदी की वस्तुएं दान में दीं जिनका मूल्य 25 लाख रुपये है।’’ 

इस साल 80 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णोदेवी के दर्शन किये 

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी की गुफा में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओ की संख्या इस साल 80 लाख के पार हो गयी है जो पिछले दो साल के श्रद्धालुओं की संख्या से तीन लाख अधिक है। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि 2015 तथा 2016 में क्रमश: 77 लाख 76 हजार 604 और 77 लाख 23 हजार 721 श्रद्धालुओं ने माता की गुफा में दर्शन किये। बयान के मुताबिक, इस साल गुफा में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कल 80 लाख को पार कर गयी है जो पिछले दो साल की अपेक्षा तीन लाख अधिक है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement