Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शशि थरूर ने माइक उठाया और गाने लगे, "इक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई...." देखिए Video

शशि थरूर ने माइक उठाया और गाने लगे, "इक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई...." देखिए Video

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी अंग्रेजी के लिए तो देशभर में फेमस हैं ही लेकिन अब वे अपनी गायकी के लिए भी शायद प्रसिद्ध होने वाले हैं। शशि थरूर ने एक कार्यक्रम के दौरान जो गाना गाया है वह अब वायरल हो रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 06, 2021 19:18 IST
शशि थरूर ने माइक उठाया और गाने लगे, "इक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई...." देखिए Video
Image Source : TWITTER/@SHASHITHAROOR शशि थरूर ने माइक उठाया और गाने लगे, "इक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई...." देखिए Video

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी अंग्रेजी के लिए तो देशभर में फेमस हैं ही लेकिन अब वे अपनी गायकी के लिए भी शायद प्रसिद्ध होने वाले हैं। शशि थरूर ने एक कार्यक्रम के दौरान जो गाना गाया है वह अब वायरल हो रहा है। 

दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाया गाना

बता दें कि, जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने बीते शनिवार को यहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राज भवन में सिन्हा से मुलाकात की। दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद, शशि थरूर ने ये गाना गाया। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने शनिवार को यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष थरूर ने आज शाम श्रीनगर में लोकसभा के अपने सहयोगी और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘शशि थरूर आपको देखकर अच्छा लगा। मैं जल्द ही दिल्ली में अपनी बातचीत जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।’’ उल्लेखनीय है कि सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी संसदीय समिति जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement