Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शरद पवार ने बोला भाजपा पर हमला, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार

शरद पवार ने बोला भाजपा पर हमला, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार

शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी और कांग्रेस के बीच करीब 240 सीटों पर अपसी समझ बन चुकी है। साथ ही, हम बाकी सीटों के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 28, 2019 14:53 IST
Sharad pawat- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) शरद पवार

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूबे में जहां एक तरफ बीजेपी शिवसेना है, तो वहीं दूसरी तरफ से कांग्रेस और एनसीपी होंगे। अब एनसीपी प्रमुख ने चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है।

शरद पवार ने कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी और कांग्रेस के बीच करीब 240 सीटों पर अपसी समझ बन चुकी है। साथ ही, हम बाकी सीटों के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आने वाले 8-10 दिनों में सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा।”

शरद पवार ने आगे कहा कि केंद्र सरकार चुनाव (महाराष्ट्र) से पहले अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है, उन नेताओं पर दबाव डाल रही है जो भाजपा में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं। यह केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, यह हर जगह हुआ है।

शरद  पवार के आरोप का जवाब दिया खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने। उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में कांग्रेस और एनसीपी नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ चुने हुए लोगों को शामिल किया जाएगा। ईडी या किसी एजेंसी द्वारा जारी जांच में शामिल लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा। हमें किसी को आमंत्रित करने या उसका पीछा करने की आवश्यकता नहीं है, लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं।”

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि भाजपा ने कभी दूसरों पर दबाव बनाने की राजनीति नहीं की। पिछले 5 वर्षों में सरकार ने कई चीनी कारखानों की मदद की, जो कठिन समय का सामना कर रहे थे। एक लंबी सूची है, लेकिन किसी को भी इसके लिए भाजपा में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया। पवार साहब को अपनी ही पार्टी में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement