Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अनिल देशमुख को शरद पवार की क्लीन चिट? कहा- परमबीर की चिट्ठी ATS की जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश

अनिल देशमुख को शरद पवार की क्लीन चिट? कहा- परमबीर की चिट्ठी ATS की जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश

एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने दिल्ली में मीडिया को ब्रीफ कर अनिल देशमुख का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पहली नचर में मुझे लगा कि आरोप गंभीर हैं। फरवरी में वाजे से देशमुख की कोई मुलाकात नहीं हुआ।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 22, 2021 13:42 IST
Sharad Pawar backs Anil Deshmukh on Parambir Singh letter अनिल देशमुख को शरद पवार की क्लीन चिट? कहा-
Image Source : PTI अनिल देशमुख को शरद पवार की क्लीन चिट? कहा- परमबीर की चिट्ठी ATS की जांच से ध्यान भटकाने की कोशिश

मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर के बाद मुंबई से दिल्ली तक सियासी बवंडर मचा हुआ है। एनसीपी ने जहां कल देर रात यह स्पष्ट कर दिया कि अनिल देशमुख इस्तीफा नहीं देंगे, वहीं भाजपा ने आज संसद से लेकर सड़क तक उद्धव ठाकरे सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं दोपहर करीब एक बजे एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने दिल्ली में मीडिया को ब्रीफ कर अनिल देशमुख का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पहली नजर में मुझे लगा कि आरोप गंभीर हैं। फरवरी में वाजे से देशमुख की कोई मुलाकात नहीं हुआ।

पढ़ें- ठाकरे सरकार पर जमकर बरसीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, लगाए बेहद गंभीर आरोप

शरद पवार ने कहा कि अगर आप पूर्व पुलिस कमिश्नर का लेटर देखेंगे, उन्होंने उल्लेख किया कि फरवरी के मध्य में उन्हें कुछ अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि उन्हें गृह मंत्री से ऐसे निर्देश मिले हैं... फरवरी 6 से 15 तक अनिल देशमुख कोरोना के कारण अस्पताल में पीड़ित थे। यह स्पष्ट है कि जिस अवधि के समय में आरोपों की बात कही गई है, उस समय अनिल देशमुख एडमिट थे। 16 से 27 फरवरी तक वे होम क्वारंटीन थे।

पढ़ें- संसद में परमबीर के लेटर पर हंगामा, BJP सांसद ने की मुख्यमंत्री के त्यागपत्र की मांग

उन्होंने कहा कि कलतक यह मामला गंभीर लग रहा था, पहली नजर में मुझे लगा कि आरोप गंभीर हैं, बारीकी से देखने के बाद पता चला कि देशमुख का कोई रोल नहीं है। देशमुख के त्यागपत्र को लेकर जो मांग है उस मांग का कोई आधार नहीं है। शरद पवार ने कहा कि ATS की जांच सही दिशा में जा रही है, चिट्ठी के जरिए सिर्फ जांच से ध्यान भटकाने के लिए कोशिश की जा रही है।

पढ़ें-  सुरक्षा की दृष्टि से योगी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर 20 जिलों में RAF होगी तैनात

सरकार को बदनाम करने की कोशिश- नवाब मिलक

नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की ‘‘साजिश’’ रची गई है। उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए उस पत्र के समय पर भी सवाल उठाए जिसमें पुलिस अधिकारी ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने यह भी कहा कि पार्टी ने यह फैसला किया है कि अभी देशमुख को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘देशमुख की किस्मत पर फैसला जांच पूरी होने के बाद लिया जाएगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement