Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 27, 2020 22:18 IST
Shankersingh Vaghela
Image Source : PTI (FILE) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव

गांधीनगर. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वाघेला को 3-4 दिनों से बुखार था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 80 साल के शंकरसिंह वाघेला को उनकी आवास में ही quarantine किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी वहां पहुंच गई है। अगर जरूरत महसूस हुई तो उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जाएगा।

समर्थकों के बीच 'बापू' के नाम से मशहूर वाघेला ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। वह अपने स्थान पर जयंत पटेल (बोस्की) के चयन से निराश थे। 

उन्होंने गुजरात में राकांपा के एकमात्र विधायक कांधल जडेजा को राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने पर नाराजगी जताई थी। 

उन्होंने 'प्रजा शक्ति मोचरे' नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो पिछले कुछ दिनों से डीजल के बढ़ते दाम को लेकर आवाज उठा रही है। वाघेला 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement