नई दिल्ली। शाहीन बाग में जिस शख्स ने गोली चलाई है, उसने अपने नाम कपिल गुर्जर बताया है। कपिल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वो दल्लपुरा गांव का रहने वाला है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कपिल गुर्जर सियासी परिवार से ताल्लुक रखता है, उसके पिता चौधरी गजे सिंह साल 2008 में जंगपुरा विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि कपिल के परिवार में उससे बड़ा एक भाई और है, जिसका नाम सचिन है। कपिल दूध का कारोबार करता है। आज दोपहर 12 बजे तक कपिल घर पर ही था, लेकिन उसके बाद वो कहां गया, किसी को कुछ पता नहीं था। न्यूज चैनल्स पर फोटो देखकर उसकी पहचान हुई। पड़ोसियों ने बताया कि फिलहाल कपिल के पिता गजे सिंह थाने गए हुए हैं।
आपतो बता दें कि शाहीन बाग में जब गोली जलाने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, उस वक्त उसने मीडिया से कहा कि ये हमारा हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है, यहां कोई ऐसे कैसे धरना दे सकता है। उसने कहा कि हम गुंडागर्दी नहीं कर रहे, लोगों को यहां हो रहे विरोध से परेशानी हो रही है।
कांग्रेस ने दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन स्थल के निकट एक युवक द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि यह ‘गोली मारो’ वाली विचारधारा की देन है। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘‘बंदूकधारी बदल जाते हैं, लेकिन विचारधारा वही ‘गोली मारो’ वाली है। चाहे वह 1948 (गोडसे) हो या फिर 2020 हो। यह सब गोली मारो वाली विचारधारा की देन हैं। जिन हाथों को भारत के विकास को गति देनी चाहिए वो गोलीबारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ की बजाय ‘स्प्रेडिंग हेट इन इंडिया’ हो रहा है।