Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित, तिहाड़ जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट

शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित, तिहाड़ जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 21, 2021 12:03 pm IST, Updated : Apr 21, 2021 12:18 pm IST
शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित, तिहाड़ जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट- India TV Hindi
Image Source : FILE शहाबुद्दीन कोरोना वायरस से संक्रमित, तिहाड़ जेल से अस्पताल में किया गया शिफ्ट

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। लक्षण मिलने के बाद शहाबुद्दीन का कोरोना टेस्ट करवाया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य खराब होने के बाद शहाबुद्दीन को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल शहाबुद्दीन की हालत ठीक है।

दिल्ली की तिहाड़ जेल में पिछले दिनों कई कैदी और जेल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुए हैं। शहाबुद्दीन फिलहाल अपराध के एक मामले में तिहाड़ जेल के अंदर सजा भुगत रहा है और वह राष्ट्रीय जनता दल का सांसद तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुका है। 

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उसे बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement