Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गुरुग्राम के मॉलों में सेक्स रैकेट, 10 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार

गुरुग्राम के मॉलों में सेक्स रैकेट, 10 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार

कार्रवाइयों को सहायक पुलिस उपायुक्तों (एसीपी) अनिल यादव, हरेंद्र कुमार और पंखुरी यादव के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा की गई। इस क्षेत्र के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) और अन्य अधिकारी भी इन कार्रवाइयों में शामिल थे।

IANS
Published : June 30, 2017 8:13 IST
sex_racket
sex_racket

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में 10 महिलाओं और एक पुरुष को यहां के तीन स्पा (मसाज) केंद्रों में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये मॉलों में स्थित स्पा केंद्रों की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे थे। शहर पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, ये गिरफ्तारियां गुरुग्राम के आलीशान इलाकों और मॉलों में स्थित स्पा केंद्रों पर कार्रवाई के दौरान की गईं। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...

कार्रवाइयों को सहायक पुलिस उपायुक्तों (एसीपी) अनिल यादव, हरेंद्र कुमार और पंखुरी यादव के नेतृत्व वाली टीमों द्वारा की गई। इस क्षेत्र के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) और अन्य अधिकारी भी इन कार्रवाइयों में शामिल थे।

एसीपी अनिल यादव के नेतृत्व वाली टीम ने गोल्फ कोर्स सड़क पर स्थित डीटी मेगा मॉल में बालनेनो स्पा में कार्रवाई की और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। एसीपी हरेंद्र कुमार की टीम ने मेट्रोपोलिटन मॉल में रिलेक्स स्पा पर कार्रवाई की और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।

इसी तरह एसीपी पंखुरी यादव और उनकी टीम ने महरौली-गुरुग्राम (एमजी) सड़क पर स्थित ग्रैंड माल में ग्रैड स्पा पर कार्रवाई की और पांच महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में अनैतिक यातायात अधिनियम, 1956 की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 500 रुपए में बनवाइए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चलाइए कार

भारत के लिए एससीओ की सदस्यता मिलने के क्या हैं मायने?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail