नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन एयरफोर्स के X Y सर्विस के एक्जाम में धांधली करने के आरोप में 7 लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये ऑनलाइन एक्जाम एयरफोर्स में कांस्टेबल रेंक के लिए कुछ दिन पहले ही कराया गया था, जिसमें पकड़े गए 7 लड़के एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से इस एक्जाम को दे रहे थे।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन एयरफोर्स को इस धांधली की जानकारी दी है। एयरफोर्स ने अपनी आंतिरक जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, जो असल एक्जाम कैंडीडेट्स थे उन्होंने आरोपियों की एक्जाम दिलवाने में मदद की और ऑनलाइन एक्जाम में पासवर्ड भी उनके साथ शेयर किया।
पुलिस के मुताबिक, असल एक्जाम कैंडीडेट्स के मदद से ही आरोपी दिल्ली में बैठकर एक्जाम दे रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जानकारी एयरफोर्स को भी दे दी है।