नयी दिल्ली: कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कथित आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के संबंध में उनके खिलाफ चल रहे एक दशक से ज्यादा पुराने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शाह को श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया था। शाह को बुधवार को दिल्ली लाया जाएगा और अदालत के सामने पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
प्रवर्तन निदेशालय ने शाह को कई बार तलब किया था लेकिन वह इस जांच एजेंसी के सामने कभी उपस्थित नहीं हुआ था। दिल्ली की एक अदालत ने इस महीने की शुरुआत में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हवाला डीलर मुहम्मद असलम वानी को गिरफ्तार कर लिया था। उसने बताया कि उसने शाह तक 2.25 करोड़ रुपये पहुंचाए हैं। शाह ने तब इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने शाह और वानी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत क्रिमिनल केस दायर किया था। श्रीनगर से पकड़े गए वानी ने दावा किया था कि उसने पिछले साल के दौरान शाह और उसके परिजनों को कई किस्तों में 2.25 करोड़ रुपये दिए थे।
एनआईए के हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद शब्बीर शाह की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद को भी टेरर फंडिंग के आरोप में पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री