Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मेरे खिलाफ राजद्रोह का मामला तुच्छ और राजनीति से प्रेरित: शेहला रशीद

मेरे खिलाफ राजद्रोह का मामला तुच्छ और राजनीति से प्रेरित: शेहला रशीद

जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद ने उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले को शुक्रवार को “तुच्छ”, “राजनीति से प्रेरित” और उन्हें चुप कराने का “दयनीय प्रयास” करार दिया। रशीद ने उनके खिलाफ दर्ज मामले पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए जाहिर की।

Reported by: Bhasha
Published : September 06, 2019 22:48 IST
Shehla Rashid
Image Source : PTI (FILE) मेरे खिलाफ राजद्रोह का मामला तुच्छ और राजनीति से प्रेरित: शेहला रशीद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद ने उनके खिलाफ दर्ज राजद्रोह के मामले को शुक्रवार को “तुच्छ”, “राजनीति से प्रेरित” और उन्हें चुप कराने का “दयनीय प्रयास” करार दिया। रशीद ने उनके खिलाफ दर्ज मामले पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए जाहिर की।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि रशीद पर उनके ट्वीट को लेकर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद सशस्त्र बलों ने घाटी में आम नागरिकों को ‘‘प्रताड़ित” किया और घरों में “तोड़फोड़” की।

रशीद को मीडिया में आई खबरों से पता चला कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने “कश्मीर में लागू की गई कठोर नीति और कश्मीरियों को मौलिक अधिकार से वंचित रखने पर बोलने के लिए” उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने कहा, “प्राथमिकी ओछी, दुर्भावनापूर्ण और मुझे चुप कराने का हद दर्जे का प्रयास है। मैं संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द किए जाने को संवैधानिक चुनौती देने के मामले में एक याचिकाकर्ता हूं और उच्चतम न्यायालय में हमारी याचिका इसे बहाल करने के संबंध में एक मजबूत पक्ष रखती है। मेरे ट्वीट में मैंने स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया था कि ये राज्य के लोगों से मिली सूचना पर आधारित है।”

रशीद ने कहा कि ऐसी स्थिति जहां संवाददाताओं को खबर देने की इजाजत नहीं, मीडिया, सोशल मीडिया, टेलीफोन और पत्र व्यवहार पर रोक लगी हुई हो, यह जरूरी था कि विमर्शों को लोगों के सामने रखा जाए ताकि देश के अन्य हिस्सों में रह रहे लोगों को पता चले कि जम्मू-कश्मीर में क्या हो रहा है।”

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “एक राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर मैं अपना काम कर रही थी। जिन ट्वीट के लिए मुझ पर निशाना साधा जा रहा है, उनमें मैंने लोगों तक सुविधाएं सुनिश्चित करने के प्रशासन के सकारात्मक कार्यों का जिक्र किया।

“यह अपने आप में सबूत है कि मेरा मकसद बस सच पर प्रकाश डालना था जिसका जिक्र भारत और अन्य स्थानों पर प्रकाशित खबरों में भी किया गया। मैं कश्मीर के लोगों के अधिकारों को बहाल करने की जंग में वहां के लोगों के साथ खड़ी हूं।” वामपंथी कार्यकर्ताओं ने रशीद के साथ एकजुटता का भाव अभिव्यक्त किया।

भाकपा (माले) पोलितब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन ने ट्वीट किया, “मीडिया की खबरों में कश्मीर में प्रताड़ना को लेकर शेहला रशीद के ट्वीट की भली-भांति पुष्टि की गई। उन पर “राजद्रोह” के लिए मुकदमा दायर करना दुनिया को बताता है कि मोदी शासित भारत में सच कहने को “देशद्रोह” कहा जाता है। शेहला हम तुम्हारे साथ हैं।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement