Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, नागरिक्ता विधेयक को लेकर प्रदर्शन के बाद लिया गया निर्णय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, नागरिक्ता विधेयक को लेकर प्रदर्शन के बाद लिया गया निर्णय

नागरिकता संशोधन अध्यादेश को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 14, 2019 15:06 IST
Aligarh Muslim University, Citizenship Amendment Bill- India TV Hindi
Image Source : PTI Security increased in Aligarh Muslim University following Citizenship Amendment Bill protest

अलीगढ़ (उप्र): नागरिकता संशोधन अध्यादेश को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पुलिस ने बताया कि परिसर के आसपास पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं तथा विश्वविदयालय के सभी द्वारों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। एएमयू के प्रवक्ता डॉ.राहत अबरार के मुताबिक विश्वविदयालय की वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हो रही हैं और विवि प्रशासन भी हालात पर कड़ी नजर बनाये हुये है। 

एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव नजमुल इस्लाम ने बताया कि कार्यकारिणी की आपात बैठक शनिवार रात को आयोजित की गयी है जिसमें नागरिकता कानून पर आगे किस तरह से अपना विरोध दर्ज कराया जाए इस बाबत विचार विमर्श होगा। इस बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को इंटरनेट सेवायें बंद की गयी थीं उसे शुक्रवार रात को फिर से बहाल कर दिया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement