पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल राशिद गाजी की तलाश तेज कर दी गई है। सुरक्षा बलों को गाजी के पुलवामा और त्राल के जंगलों में छिपे होने की आशंका है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने गाजी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के दस्ते पर आतंकवादी हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी।
CRPF के इन 40 जाबांजों ने दिया ''सर्वोच्च बलिदान''
सूत्रों के मूताबिक अब्दुल राशिद गाजी ने ही इस पूरे हमले की व्यूह रचना की थी। बताया जा रहा है कि गाजी जंगलों में रहकर ही अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है।
पिछले कुछ महीनों में गाजी ने करीब 70 युवाओं को अपनी आतंकी गतिविधियों के लिए भर्ती किया है। इन्हीं 70 युवाओं में से एक अहमद डार भी था। जो कैटेगरी सी का रंगरूट था। डार ने ही पुलवामा हमले को अंजाम दिया था।