Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने मार गिराए जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने मार गिराए जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकवादी

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को मार गिराया।

Edited by: India TV News Desk
Updated : January 15, 2018 13:41 IST
 Security forces foil infiltration bid in J&K Uri sector...
Security forces foil infiltration bid in J&K Uri sector kill 4 JeM terrorists

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए चारों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद समूह से ताल्लुक रखते थे।

बताया जा रहा है कि 5 में से एक आतंकी छिप गया था जिसे बाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ढूंढकर मार गिराया गया। पुलिस के महानिदेशक मे बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ये आतंकवादी दुलांजा उरी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

गौरतलब है कि बीते शनिवार भारतीय सेना ने आतंक की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया था। आशंका जताई जा रही थी कि इस आईईडी को सुरक्षाबलों के किसी काफिले पर हमले के उद्देश्य से लगाया गया था। श्रीनगर में सीआरपीएफ के कमांडिग ऑफिसर राजेश कुमार ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को सुबह करीब 3 बजे श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर आईईडी की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail