नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत पूरे राज्य में अब कहीं भी 4 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा में अबतक कोरोना वायरस के 17 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 14 विदेशी नागरिक हैं और 3 भारतीय नागरिक। इसके अलावा हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। हालांकि राज्य में धारा 144 लागू होने के बावजूद ट्रांसपोर्ट सेवाओं को बहाल रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 195 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 163 भारतीय नागरिक हैं और 32 विदेशी नागरिक। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, और उसके बाद केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा का नंबर है।
हरियाणा से सटे दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी दिल्ली हाट को बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा दिल्ली पर्यटन की होहो बस सेवा को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है।