Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम रहीम की चहेती चेली हनीप्रीत की सीक्रेट लव स्टोरी, ‘हनी’ का पाक कनेक्शन

राम रहीम की चहेती चेली हनीप्रीत की सीक्रेट लव स्टोरी, ‘हनी’ का पाक कनेक्शन

हनीप्रीत का ब्वायफ्रेंड एक रहस्य बन चुका है। मीडिया में तस्वीर दिखाकर आसिफ मोहम्मद को हनीप्रीत का ब्वायफ्रेंड बताया जा रहा है लेकिन हनीप्रीत की तरह ये शख्स भी गायब है।

Written by: India TV News Desk
Published : September 08, 2017 9:56 IST
honeypreet-love_story
honeypreet-love_story

नई दिल्ली: आज का वायरल बलात्कारी बाबा राम रहीम की चहेती चेली हनीप्रीत के बारे में एक हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि हनीप्रीत का एक ब्वायफ्रेंड भी है। सबूत के तौर पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में घूम रही हैं। इंडिया टीवी की टीम ने हनीप्रीत के ब्वायफ्रेंड की तलाश राम रहीम के डेरे से लेकर सिरसा, मुंबई, चेन्नई में की। डेरे के लोगों, राम रहीम की फिल्मों में काम करने वाले और हनीप्रीत को जानने वालों से बातचीत की लेकिन इस शख्स का कोई सुराग नहीं मिला। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच

दरअसल इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब एक तस्वीर दनादन शेयर किया जा रहा है जिसे बलात्कारी राम रहीम की सबसे चहेती चेली हनीप्रीत का ब्वायफ्रेंड बताया जा रहा है। दावा ये किया जा रहा है कि इस शख्स का नाम आसिफ मोहम्मद है। दावा ये भी किया जा रहा है कि हनीप्रीत को अक्सर मोटरसाइकिल पर उसके साथ घूमते देखा जाता था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि आसिफ मोहम्मद ने राम रहीम और हनीप्रीत के बीच शारीरिक सम्बन्धो की बात को स्वीकार किया और ये भी बताया कि इस सिलसिले में उसकी कई बार हनीप्रीत से लड़ाई भी हुई।

हनीप्रीत का ब्वायफ्रेंड एक रहस्य बन चुका है। मीडिया में तस्वीर दिखाकर आसिफ मोहम्मद को हनीप्रीत का ब्वायफ्रेंड बताया जा रहा है लेकिन हनीप्रीत की तरह ये शख्स भी गायब है। इंडिया टीवी ने हनीप्रीत के ब्वॉयफ्रेंड की खोज सिरसा से शुरू की, चंड़ीगढ़ में डेरे के पुराने सहयोगियों से बात की, मुंबई में राम रहीम की फिल्मों में काम करने वाले लोगों के पूछताछ की, चेन्नई में हनीप्रीत के सहयोगियों से पूछा लेकिन आसिफ मोहम्मद का कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।

इंडिया टीवी की टीम ने जब आसिफ मोहम्मद की तस्वीर और वीडियो की पड़ताल शुरू की तो हैरान करने वाली जानकारी मिली। देखें वह हैरान करने वाला वीडियो.....

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement