Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. असम में कोरोना की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, CM ने लोगों से दान करने की अपील की

असम में कोरोना की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, CM ने लोगों से दान करने की अपील की

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का पूर्वोत्तर के इस राज्य पर ‘बहुत गंभीर’ प्रभाव है, जिसके लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की जरूरत है।

Written by: Bhasha
Published on: May 18, 2021 23:12 IST
असम में कोरोना की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, CM ने लोगों से दान करने की अपील की- India TV Hindi
Image Source : PTI असम में कोरोना की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, CM ने लोगों से दान करने की अपील की

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का पूर्वोत्तर के इस राज्य पर ‘बहुत गंभीर’ प्रभाव है, जिसके लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की जरूरत है। फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से सरमा ने लोगों से इस महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष या असम आरोग्य निधि में उदारतापूर्वक दान करने की अपील की। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘असम में कोविड-19 की दूसरी लहर का असर बहुत ही गंभीर है। इस पृष्ठभूमि में राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की जरूरत है।’’ सरमा ने कहा कि यह महामारी ‘सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती’ रही है और उसने मानवता को अनकहा दर्द दिया है एवं कई लोगों की जान चली गई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘असम सरकार ने इस अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए कई कदम उठाये हैं । हमने अपने चिकित्सा बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए काम किया है तथा और आईसीयू बेड बढ़ाने एवं कोविड-19 केयर सेंटरों के लिए कदम उठाये हैं। हमने अपने ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण को बढाया है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपके दान का बस कोविड -19 रोकथाम में उपयोग किया जाएगा। दानदाताओं की सूची सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी और सारे दान आयकर से मुक्त होंगे।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement