Saturday, January 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान के बांसवाड़ा में नदी की तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए SDM

राजस्थान के बांसवाड़ा में नदी की तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए SDM

राजस्थान में तेज बारिश की वजह से एक SDM अपनी गाड़ी समेत नदी के तेज बहाव में बह गए। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ SDM रामेश्वर मीणा अपनी गाड़ी से बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जा रहे थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 14, 2017 15:39 IST
SDM Swept away
SDM Swept away

बांसवाड़ा: राजस्थान में तेज बारिश की वजह से एक SDM अपनी गाड़ी समेत नदी की तेज बहाव में बह गए। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ SDM  रामेश्वर मीणा अपनी गाड़ी से बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जा रहे थे। रास्ते में भोयड घाटी के पास से बारी नदी में तेज उफान की वजह से उनकी गाड़ी बह गई। तेज बहाव के कारण ड्राइवर को करीब ढाई किमी दूर नदी से बाहर निकला गया लेकिन SDM रामेश्वर मीणा का शव करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। घटना आज सुबह करीब आठ बजे की है। 

बताया जाता है कि बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जाते समय एसडीएम रामेश्वर मीणा की गाड़ी भोयड घाटी के पास से गुजर रही थी। अचानक फ्लैश फ्लड के चलते पानी भरने लगा। देखते-ही देखते एसडीएम की गाड़ी फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गई। पानी की तेज धारा में एसडीएम की गाड़ी बह गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement