बांसवाड़ा: राजस्थान में तेज बारिश की वजह से एक SDM अपनी गाड़ी समेत नदी की तेज बहाव में बह गए। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ SDM रामेश्वर मीणा अपनी गाड़ी से बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जा रहे थे। रास्ते में भोयड घाटी के पास से बारी नदी में तेज उफान की वजह से उनकी गाड़ी बह गई। तेज बहाव के कारण ड्राइवर को करीब ढाई किमी दूर नदी से बाहर निकला गया लेकिन SDM रामेश्वर मीणा का शव करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। घटना आज सुबह करीब आठ बजे की है।
बताया जाता है कि बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जाते समय एसडीएम रामेश्वर मीणा की गाड़ी भोयड घाटी के पास से गुजर रही थी। अचानक फ्लैश फ्लड के चलते पानी भरने लगा। देखते-ही देखते एसडीएम की गाड़ी फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गई। पानी की तेज धारा में एसडीएम की गाड़ी बह गई।