Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 15 जून से खुलेंगे स्‍कूल और कॉलेज, सिक्किम सरकार ने किया ऐलान

15 जून से खुलेंगे स्‍कूल और कॉलेज, सिक्किम सरकार ने किया ऐलान

चालू शिक्षण सत्र के लिए स्कूलों में होने वाली दैनिक असेंबली भी निलंबित रहेगी। मंत्री ने कहा कि शिक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर इसमें व्यवधान नहीं आना चाहिए।

Edited by: India TV News Desk
Published : May 22, 2020 21:26 IST
Schools, colleges in Sikkim to reopen on June 15
Image Source : GOOGLE Schools, colleges in Sikkim to reopen on June 15

गंगटोक। सिक्किम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि राज्‍य में स्‍कूल और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान 15 जून से खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेपचा ने बताया कि उच्‍चत कक्षाओं और बोर्ड परीक्षाओं को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि सरकारी और निजी स्‍कूल कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए कोविड-19 संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों के साथ खोले जाएंगे। हालांकि नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए सकल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिक्किम में ऑनलाइन शिक्षा पहले की तरह यथावत रहेगी। उन्‍होंने कहा कि चालू शिक्षण सत्र के लिए स्‍कूलों में होने वाली दैनिक असेंबली भी निलंबित रहेगी। मंत्री ने कहा कि शिक्षा हमारी सर्वोच्‍च प्राथमिकता है और किसी भी कीमत पर इसमें व्‍यवधान नहीं आना चाहिए। इसी उद्देश्‍य से उनका विभाग राज्‍य के भीतर और बाहर छात्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है।

कॉलेज और विश्‍वविद्यालय खोलने पर लेपचा ने कहा कि कक्षाएं दो पारियों में लगेंगी और यहां सोशल डिस्‍टेंसिंग और अन्‍य निर्देशों का पालन करना होगा। वार्षिक परीक्षाएं फरवरी 2021 तक के लिए टाल दी गई हैं ताकि अधिक ध्‍यान अध्‍ययन पर दिया जा सके। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल प्रत्‍येक शनिवार को भी खुलेंगे।

अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, शिक्षा, जीपी उपाध्‍याय ने कहा कि जिला प्रशासनों से कहा जाएगा कि वह उन स्‍कूलों को वापस करें, जिनमें क्‍वॉरन्‍टीन सेंटर्स बनाए गए हैं, ताकि उनहें 10 जून से पहले डिसइनफेक्टिंग और सैनीटाइज किया जा सके। सिक्‍क‍िम में एक भी कोरोना वायरस संक्रमण का मामला नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement