Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, सीएम अमरिंदर बोले- दोषियों को दी जाएगी सख्त से सख्त सजा

पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चों की मौत, सीएम अमरिंदर बोले- दोषियों को दी जाएगी सख्त से सख्त सजा

पंजाब के एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 15, 2020 20:23 IST
School van
Image Source : INDIA TV पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग

संगरूर। पंजाब के संगरूर से बड़ी खबर है। यहां एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वैन में जब आग लगी, उस वक्त आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर करीब 8 बच्चों को बचा लिया। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 4 से 5 वर्ष बताई जा रही है। यह घटना दोपहर बाद की है, बच्चे स्कूल वैन में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक वैन में तेज धमाका हुआ और आग लग गई, आशंका जताई जा रही है कि स्कूल वैन एलपीजी सिलेंडर से चलाई जा रही थी, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी।

Punjab School Van

Image Source : INDIA TV
पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

संगरूर में हुई इस घटना पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, "संगरूर से खबर के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जहां हमने 4 बच्चों को खो दिया क्योंकि उनके स्कूल वैन में आग लग गई थी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। डीसी और एसएसपी संगरूर मौके पर हैं और मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।"

जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकास ने मीडिया से कहा कि आग लगने के कारणों की जांच चल रही है और इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला मुख्यालय संगरूर से 20 किलोमीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। लोंगोवाल स्थित सिमरन पब्लिक स्कूल के बच्चे छुट्टी होने के बाद जब अपने घर वापस जा रहे थे, तभी स्कूल वैन में आग लग गई।  पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे।

घटना स्थल पर पहुंचे संगरूर के जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबंधन, वैन के मालिक एवं चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में संकेत मिला है कि वैन खस्ता हाल थी और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) के मुताबिक उसे गैर कानूनी तरीके से चलाया जा रहा था। अगर डीटीओ या उस कार्यालय का कोई भी अधिकारी दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।’’

पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंघला जो संगरूर के विधायक भी हैं ने मीडिया को बताया कि सिमरन पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को ही बहुत पुरानी वैन खरीदी थी। उन्होंने मृतक बच्चों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। घटनास्थल पर पहुंचे संगरूर के सांसद और आम आदमी पार्टी (आप)नेता भगवंत मान ने मीडिया को बताया कि स्कूल ने पहले ही दिन शनिवार को इस वैन का इस्तेमाल बच्चों को लाने-ले जाने के लिए किया था। उन्होंने स्कूल के अधिकारियों और वैन मालिक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।

मान ने बताया कि मृतकों में तीन साल की बच्ची है जो पहली बार स्कूल गई थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले दो बच्चे एक ही परिवार के हैं। इस बीच, आप और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने घटना की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पंजाब में आप के प्रमुख हरपाल सिंह चीमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्कूल वैन में एलपीजी के इस्तेमाल की निंदा करता हूं जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। नागरिक प्रशासन और स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।’’

इनपुट- भाषा/IANS

देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement