Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्कूल खुलते हीं इस राज्य में 27 बच्चे हो गए कोरोना पॉजिटिव, सरकार ने बदला अपना फैसला

स्कूल खुलते हीं इस राज्य में 27 बच्चे हो गए कोरोना पॉजिटिव, सरकार ने बदला अपना फैसला

प्रिंसिपल ने बताया कि 30 तारीख को स्कूल के 11 शिक्षकों, 3 नॉन टीचिंग स्टाफ और 73 छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया। 3 तारीख की शाम को रिपोर्ट आई, जिसमें शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन 27 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 07, 2020 22:04 IST
School reopen: 27 Andhra Pradesh students test Corona positive- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE (PTI) School reopen: 27 Andhra Pradesh students test Corona positive

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन उससे पहले आंध्र प्रदेश से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां 27 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से माता-पिता परेशान हैं और जिम्मेदार अधिकारियों को लेकर उनका गुस्सा फूट रहा है।

Related Stories

विजयनगरम में दो जिला परिषद हाई स्कूलों के प्रिंसिपल ने बताया कि 30 तारीख को स्कूल के 11 शिक्षकों, 3 नॉन टीचिंग स्टाफ और 73 छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया। 3 तारीख की शाम को रिपोर्ट आई, जिसमें शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन 27 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबरों के मुताबिक, कक्षा 9 और 10 के ये छात्र अपने डाउट्स क्लीयर करने के लिए स्कूलों में जा रहे थे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी सावधानियां स्कूलों में थीं और छात्रों को ये संक्रमण कहीं और से मिला होगा। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना के कहर के चलते राज्य के शिक्षा मंत्री आदिमलपु सुरेश ने अब 5 अक्टूबर की जगह 2 नवंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने सोमवार को स्कूलों को बिना अनुमति ना खोलने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,23,512 और मृतकों की कुल संख्या 6,019 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की तादाद 6,66,433 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 51,060 लोग अब भी संक्रमित हैं।

ALSO READ

सबसे ज्यादा UP और दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज, UGC ने जारी की लिस्ट

कोरोना के चलते चीन की तगड़ा नुकसान! विदेशी मुद्रा भंडार 22 अरब डॉलर घटा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे चेक करें अपना नाम और कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां फोन कर लें मदद

दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजार खोलने को लेकर लिया बड़ा फैसला

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement