Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

असम के मोरीगांव जिले में एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Reported by: Bhasha
Published : August 19, 2018 7:02 IST
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, मिशनरी स्कूल, प्रिंसिपल गिरफ्तार, असम, मोरीगांव
Image Source : पीटीआई राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार 

मोरीगांव (असम): असम के मोरीगांव जिले में एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिले के पुलिस उपाधीक्षक मृन्मय गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि फादर जेम्स जेवियर ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया

इसके अलावा जेवियर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 16 अगस्त से सात दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने के सरकार के आदेश का भी पालन नहीं किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने आज फादर जेवियर को जमानत पर रिहा कर दिया। स्थानीय लोगों ने कल सेंट ईयूजीन स्कूल के प्रिंसिपल जेवियर के खिलाफ कल मोरीगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यह स्कूल जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement