Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बेंगलुरू में स्कूली छात्रा की गोली मार कर हत्या

बेंगलुरू में स्कूली छात्रा की गोली मार कर हत्या

बेंगलुरू : बेंगलुरू के एक स्कूल में एक कर्मचारी ने प्रणय निवेदन ठुकराने पर 18 वर्षीया छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस आयुक्त एम.एन.रेड्डी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया। "हमने आरोपी

IANS
Updated : April 01, 2015 15:59 IST

बेंगलुरू : बेंगलुरू के एक स्कूल में एक कर्मचारी ने प्रणय निवेदन ठुकराने पर 18 वर्षीया छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस आयुक्त एम.एन.रेड्डी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया।

"हमने आरोपी महेश (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार है। उसकी धरपकड़ के लिए तीन विशेष टीम गठित की गई है।"

गौतमी बेंगलुरू के प्रगति स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। वह बेंगलुरू से 70 किलोमीटर दूर तुमकुर जिले के पावागड़ से ताल्लुक रखती थी और छात्रावास में रहती थी।

रेड्डी ने बताया, "गोलीबारी में घायल गौतमी की दोस्त सिरिशा के मुताबिक, हमलावर मंगलवार रात 11 बजे तीसरी मंजिल पर पहुंच गया, जहां गौतमी का कमरा था।

उसके दरवाजा खटखटाने पर जब गौतमी ने दरवाजा खोला तो महेश ने गोलीबारी शुरू कर दी।"

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गौतमी को गोली क्यों मारी गई, लेकिन पुलिस का अंदेशा है कि उसने प्रणय निवेदन ठुकराए जाने पर गौतमी को गोली मार दी।

रेड्डी ने कहा, "हमें स्कूल प्रशासन से जानकारी मिली है कि महेश पिछले दो सालों से स्कूल में काम कर रहा था।"

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement