Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल में BJP की रथयात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी मंजूरी, कहा पार्टी चाहे तो वहां सभा और रैलियां कर सकती है

पश्चिम बंगाल में BJP की रथयात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी मंजूरी, कहा पार्टी चाहे तो वहां सभा और रैलियां कर सकती है

सुप्रीम कोर्ट से BJP को बड़ा झटका लगा है। उच्चतम न्यायालय ने BJP की पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की मंजूरी को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई करते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 15, 2019 15:52 IST
SC refused to give a go ahead for the BJP's Rath Yatra in...
Image Source : PTI SC refused to give a go ahead for the BJP's Rath Yatra in West Bengal (File Photo)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथयात्रा को मंंजूरी नहीं दी है। उच्चतम न्यायालय ने BJP की पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की मंजूरी को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई करते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि पश्चिम बंगाम में रथयात्रा निकालने को लेकर BJP और राज्य सरकार के बीच टकराव था। दरअसल, माहौल खराब होने का अंदेशा जाहिर करते हुए  राज्य सरकार ने BJP की रथयात्रा पर की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद BJP ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

पश्चिम बंगाम में BJP को रथयात्रा की मंजूरी नहीं देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि BJP की प्रदेश यूनिट वहां सभाएं और रैलियां कर सकती है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर BJP अपनी यात्रा के लिए किसी संशोधित योजना के साथ पेश होती है तो उसपर नए सिरे से विचार किया जा सकता है। लेकिन, फिलहाल के लिए BJP को रथयात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement