Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ब्लू व्हेल गेम पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब

ब्लू व्हेल गेम पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेम-ब्लू व्हेल पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 15, 2017 16:12 IST
Blue whale- India TV Hindi
Blue whale

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेम-ब्लू व्हेल पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्ते में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। ब्लू व्हेल गेम को लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर व जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सरकार से मामले पर प्रतिक्रिया मांगी है और याचिकाकर्ता वकील सी.आर. जया सुकिन को अपनी याचिका की एक प्रति अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल को देने को कहा है।

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि ब्ल्यू व्हेल गेम के घातक परिणामों के बारे में जागरुकता पैदा की जानी चाहिए। रूस के पूर्व सजायाफ्ता द्वारा बनाए गए ब्लू व्हेल गेम चैलेंज में कथित तौर पर खिलाड़ियों को 50 दिनों की अवधि के लिए कई साहसी, आत्म विनाशकारी कार्यो के लिए उकसाया जाता है व अंतिम चुनौती में खिलाड़ी को आत्महत्या के लिए कहा जाता है। आपको बता दें कि पिछले दो महीने में गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुड्डूचेरी में ब्लू व्हेल गेम खेलनेवाले 10 लोग खुदकुशी कर चुके हैं। यह गेम भारत समेत चीन, अमेरिका और कई देशों में 130 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement