Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SBI में खाता है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी, बैंक ने किया है यह खास Tweet

SBI में खाता है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी, बैंक ने किया है यह खास Tweet

अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट है तो आपको यह साल खत्म होने से पहले यानी 31 दिसंबर तक यह काम करना होगा...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 19, 2017 18:37 IST
sbi
sbi

नई दिल्ली: अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट है तो आपको यह साल खत्म होने से पहले यानी 31 दिसंबर तक यह काम करना होगा। एसबीआई के अनुसार 31 दिसंबर तक आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट वैध नहीं होगा और इसे ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है।

बैंक ने यह साफ किया है कि ऐसा न करने वालों का अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है, जिसके जरिए ये अहम जानकारी अपने ग्राहकों तक पहुंचाई है।

बैंक ने ट्विट में क्या लिखा?

एसबीआई ने ट्वीट में लिखा है कि डिजिटल लाइफ के लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा। इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है। जो भी ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से उस समय तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक कि आधार नंबर को अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा।

बता दें कि आप अपने बैंक अकाउंट से आधार को 2 तरीके से लिंक करा सकते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं।

ऐसे करें SBI बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं
  • इसमें UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर टाइप करें
  • उदाहरण: UID 1234569012 11002233445
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे 567676 पर भेज दें
  • मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जाएगी।

इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।

इंटरनेट बैंकिग से ऐसे करें ऑनलाइन लिंक -

  • सबसे पहले अपने एकाउंट पर लॉग इन करें
  • इसके बाद आपको यहां आधार लिंक करने का एक लिंक दिखेगा
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आधार नंबर लिंक करने वाला पेज खुल जाएगा
  • यहां अपने अपना आधार नंबर व मांगी कई अन्य सूचनाएं दर्ज करें

इसके बाद सब्मिट बटन क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार अपडेट होने का मैसेज होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement