नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खबर है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना कोई खतरनाक साजिश रच रही है। इसका खुलासा सेटेलाइट से सामने आई कुछ तस्वीरों से हो रहा है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को इस साजिश में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का भी पूरा साथ मिल रहा है।
सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है। तस्वीरों से यह भी लग रहा है कि शायद वह भारत से काफी डरा हुआ है और अपने बचाव के लिए ऊट-पटांग हरकतें कर रहा है।
ऐसी तीन तस्वीरों को ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) ने सैटेलाइट से भेजी है जो भारत की चिंता बढ़ा रही हैं। इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि पाकिस्तान के तीन प्रमुख बंदरगाहों में कुछ हरकतें चल रही हैं। वहां एक जैसा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कराची, ओरमारा और ग्वादर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।
तस्वीर में दिख रहा है कि ओरमारा में जिन्ना नौसैनिक अड्डा अब पूरी तरह से खाली है। वहीं ग्वादर बंदरगाह को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। कराची में नौसैनिक डॉक के तीन जहाज खड़े दिखाई दे रहे हैं। आखिरी के तीन महीनों से ये तस्वीरें ली जा रही हैं। यह तस्वीरें सबसे अलग दिखाई देती हैं।
बड़ी चिंता की बात ये है कि रावलपिंडी में चाकलाला के नूर खान पाकिस्तान एयर फोर्स बेस कैंप को भी पूरी तरह खाली करा दिया गया है। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि बाईं ओर की जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसे देखने से पता चलता है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई थी, जबकि उसी के बगल की तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सब कुछ सामान्य है।
वहीं भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।