Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

मोदी सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खबर है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना कोई खतरनाक साजिश रच रही है। इसका खुलासा सेटेलाइट से सामने आई कुछ तस्वीरों से हो रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 10, 2019 11:09 IST
सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!
सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। खबर है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना कोई खतरनाक साजिश रच रही है। इसका खुलासा सेटेलाइट से सामने आई कुछ तस्वीरों से हो रहा है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को इस साजिश में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का भी पूरा साथ मिल रहा है।

Related Stories

सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान युद्ध की तैयारी में जुटा हुआ है। तस्वीरों से यह भी लग रहा है कि शायद वह भारत से काफी डरा हुआ है और अपने बचाव के लिए ऊट-पटांग हरकतें कर रहा है।

ऐसी तीन तस्वीरों को ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) ने सैटेलाइट से भेजी है जो भारत की चिंता बढ़ा रही हैं। इन तस्वीरों को देखने से लगता है कि पाकिस्तान के तीन प्रमुख बंदरगाहों में कुछ हरकतें चल रही हैं। वहां एक जैसा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कराची, ओरमारा और ग्वादर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

तस्वीर में दिख रहा है कि ओरमारा में जिन्ना नौसैनिक अड्डा अब पूरी तरह से खाली है। वहीं ग्वादर बंदरगाह को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। कराची में नौसैनिक डॉक के तीन जहाज खड़े दिखाई दे रहे हैं। आखिरी के तीन महीनों से ये तस्वीरें ली जा रही हैं। यह तस्वीरें सबसे अलग दिखाई देती हैं।

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

सैटेलाइट तस्वीरों से खुली पोल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ खतरनाक करने की फिराक में पाकिस्तान!

बड़ी चिंता की बात ये है कि रावलपिंडी में चाकलाला के नूर खान पाकिस्तान एयर फोर्स बेस कैंप को भी पूरी तरह खाली करा दिया गया है। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि बाईं ओर की जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसे देखने से पता चलता है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान में हलचल तेज हो गई थी, जबकि उसी के बगल की तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सब कुछ सामान्य है।

वहीं भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा है। साथ ही समुद्र मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement