Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शशिकला को पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिली 15 दिन की पैरोल

शशिकला को पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिली 15 दिन की पैरोल

शशिकला के पति एम. नटराजन का आज सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया...

Reported by: Bhasha
Published on: March 20, 2018 15:59 IST
sasikala- India TV Hindi
sasikala

बेंगलुरु: जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक पार्टी (AIADMK) की नेता वी के शशिकला को अपने पति एम. नटराजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 15 दिन की पैरोल मिल गई। नटराजन 74 साल के थे और आज सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

सीने में गंभीर संक्रमण के बाद नटराजन को तीन दिन पहले शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। पिछले साल उन्होंने किडनी प्रतिरोपण कराया था।

शशिकला तमिलनाडु के तंजावुर जाने वाली हैं, जहां उनके पति का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परप्पना अग्रहारा कारागार के जेल अधीक्षक सोमशेखर ने बताया, ‘‘कुछ शर्तो के साथ शशिकला की 15 दिन की पैराल स्वीकार कर ली गई है।’’

उन्होंने बताया कि पैरोल की अवधि में शशिकला को जनसभा आयोजित करने अथवा किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस अवधि में उन्हें अपने क्षेत्र तंजावुर में ही रहना होगा और ‘‘केवल वहीं काम करना होगा, जिसके लिए उन्हें पैरोल मिली है।’’ 

शशिकला 66.6 करोड़ रुपये की आय से ज्यादा संपत्ति मामले में यहां परप्पना अग्रहारा कारागार में चार साल की सजा काट रही हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement