Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कल जेल से बाहर आ सकती हैं शशिकला, पति की हालत गंभीर

कल जेल से बाहर आ सकती हैं शशिकला, पति की हालत गंभीर

आय से अधिक संपत्ति मामले में कारावास की सजा काट रहीं वी. के. शशिकला अपने बीमार पति एम. नटराजन को देखने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आ सकती हैं

Reported by: IANS
Updated : October 02, 2017 21:01 IST
sasikala
sasikala

चेन्नई: आय से अधिक संपत्ति मामले में कारावास की सजा काट रहीं वी. के. शशिकला अपने बीमार पति एम. नटराजन को देखने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आ सकती हैं। शशिकला के भतीजे और एआईएडीएमके के एक गुट के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पैरोल का आवेदन किया है और वह मंगलवार को बाहर आ सकती हैं।

उन्होंने कहा, "हमने हमारी महासचिव की पैरोल का आवेदन किया है। वह शायद कल (मंगलवार) ही पैरोल पर बाहर आ सकती हैं।" दिनाकरन ने कहा कि अधिवक्ताओं ने 15 दिनों की पैरोल मांगी है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि शशिकला को कितने दिन की छुट्टी दी जाएगी।

चेन्नई के एक अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपण कराने के लिए भर्ती नटराजन के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर दिनाकरन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। नटराजन ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें लीवर की बीमारी काफी समय से है और वह छह महीने से अपना इलाज करवा रहे हैं।

नटराजन के नाम को तमिलनाडु ऑर्गन शेयरिंग (टीएनओएस) की सूची में दर्ज कराया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail