Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बिहार: पत्नी ने गड़ासे से गला काटकर पति की हत्या की, 4 दिन पहले हुई थी शादी

बिहार: पत्नी ने गड़ासे से गला काटकर पति की हत्या की, 4 दिन पहले हुई थी शादी

गड़खा के थाना प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात दोनों पति-पत्नी एक साथ सोए थे। आरोप है कि रात को पत्नी ने बिस्तर पर सो रहे अपने पति की गड़ासे (एक प्रकार का धारदार हथियार) से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 04, 2018 13:18 IST
बिहार: पत्नी ने गड़ासे से गला काटकर पति की हत्या की, 4 दिन पहले हुई थी शादी
बिहार: पत्नी ने गड़ासे से गला काटकर पति की हत्या की, 4 दिन पहले हुई थी शादी

नई दिल्ली: बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इन दोनों की शादी चार दिन पूर्व ही हुई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मुकीमपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी से गांव के ही एक मंदिर में विवाह किया था। रविंद्र की यह दूसरी शादी थी जबकि आरोपी महिला की यह तीसरी शादी थी।

गड़खा के थाना प्रभारी गौरीशंकर बैठा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात दोनों पति-पत्नी एक साथ सोए थे। आरोप है कि रात को पत्नी ने बिस्तर पर सो रहे अपने पति की गड़ासे (एक प्रकार का धारदार हथियार) से गर्दन काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

मृतक के भाई संतोष सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह ने 29 जून को सिंकी देवी से शादी की थी और जब बीती रात उनके कमरे से कुछ काटने की आवाज आई उन लोगों ने खिड़की से देखा तो सन्न रह गए। सिंकी देवी गड़ासे से अपने पति रविंदर सिंह के टुकड़े कर रही थी। परिजन जब तक दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए तब तक रविंद्र सिंह की मौत हो चुकी थी।

हत्या की असली वजह क्या है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं सिर दर्द के कारण हत्या की इस घटना से मुकीमपुर गांव सकते में है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement