Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्वच्छ भारत अभियान: शौचालयों निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि

स्वच्छ भारत अभियान: शौचालयों निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि पिछले वर्ष स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की शुरुआत के बाद से शौचालयों के निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा 46 प्रतिशत ग्रामीण घरों में अपने

Agency
Published on: August 11, 2015 20:05 IST
स्वच्छ भारत अभियान:...- India TV Hindi
स्वच्छ भारत अभियान: शौचालयों निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि पिछले वर्ष स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की शुरुआत के बाद से शौचालयों के निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा 46 प्रतिशत ग्रामीण घरों में अपने शौचालय हैं।

पेयजल और स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि छह अगस्त की स्थिति के अनुसार मंत्रालय की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली पर राज्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के हिसाब से 46.01 प्रतिशत ग्रामीण घरों में शौचालय हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत दो अक्तूबर 2019 तक स्वच्छ भारत को हासिल करने का लक्ष्य है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा,  साल 2014-15 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत के बाद शौचालयों के निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जो नतीजे की उम्मीद की जा रही थी उसके मुकाबले हासिल परिणाम कहीं अधिक है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement