नई दिल्ली: दिल्ली एम्बुलेंस सर्विस यानी कैट्स में पोस्टेड कई कर्मचारियों को कोरोना हुआ था और काफी लापरवाही और दिल्ली सरकार उनपर ध्यान नहीं दे रही ये शिकायते आई थी। अब कैट्स में बतौर अकाउंट ऑफिसर के पद पर काम करने वाले संदीप कुमार शर्मा की कोरोना से मौत के बाद उनकी बेटी पारुल शर्मा दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।
संदीप कुमार को ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण हुआ था। इस मीटिंग में एक सीनियर ने मास्क नही लगाया था फिर अगले दिन कई लोग पॉजिटिव आए और संदीप कुमार की हालत बिगड़ने पर उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
इनकी बेटी का आरोप है ड्यूटी पर कैट्स एम्बुलेंस सर्विस में काम करते हुए इनके पिता को कोरोना हुआ, अब मौत हो गई लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से न ही कैट्स की तरफ से इनकी सुद लेने कोई आया।
पिता के जाने के बाद अब घर में मां बेटी अकेली है और। बेटी एक करोड़ रुपये और नौकरी की मांग दिल्ली सरकार से कर रही है।