Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सेना प्रमुख पर संदीप दीक्षित की टिप्पणी गलत : राहुल गांधी

सेना प्रमुख पर संदीप दीक्षित की टिप्पणी गलत : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता संदीप दीक्षित द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत की तुलना 'सड़क के गुंडे' से किए जाने पर सोमवार को अफसोस जताया।

IANS
Published : June 12, 2017 21:52 IST
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

बेंगलुरू: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता संदीप दीक्षित द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत की तुलना 'सड़क के गुंडे' से किए जाने पर सोमवार को अफसोस जताया। राहुल ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा कि किसी भी राजनेता को सेना प्रमुख पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "प्रेस के किसी ने मुझे बताया कि कांग्रेस के एक नेता ने सेना प्रमुख पर टिप्पणी की है। यह गलत है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय सेना हमारे लिए काम करती है, देश की हिफाजत करती है। सेना प्रमुख के खिलाफ कुछ कहने की जरूरत नहीं है।" दीक्षित ने सेना प्रमुख द्वारा पूर्व में दिए गए एक सार्वजनिक बयान को लेकर रविवार को कहा था कि इस तरह तो 'सड़क का गुंडा' बोलता है।

दीक्षित ने हालांकि अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा ने सोमवार को मांग की कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी माफी मांगें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement