नवाब परिवार की संपत्ति भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में फैली हुई है। भोपाल शहर में कई मोहल्ले नवाब की संपत्ति पर ही बसे हैं। लेकिन शत्रु संपत्ति अध्यादेश के अनुसार इस संपत्ति को खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है सैफ अली खान पर सवाल यह उठता है कि अब वह क्या करेंगे। सैफ अली खान के वकीलों ने कहा कि सैफ के दादा के मरने के बाद उनकी दादी साजिदा सुल्तान को उनका वारिस चुना गया था। उनका कहना है कि जब राष्ट्रपति के आदेश के तहत जब साजिदा को पहले ही वारिस माना गया है तो आबिदा को उत्तराधिकारी बनाने से सरकार अपने पुराने नियमों का उल्लंघन कर रही है।